इस स्मार्टफोन में बिना नेटवर्क के कॉल्स और मैसेजिंग के लिए Tiantong और BeiDou के जरिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Xiaomi 17 Ultra जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में Xiaomi 17 सीरीज को चीन में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं। इसमें Xiaomi 17 Ultra को जोड़ा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा यूनिट हो सकती है। यह इस वर्ष फरवरी में पेश किए गए Xiaomi 15 Ultra की जगह ले सकता है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Xiaomi 17 Ultra की चीन में एक रेगुलेटरी वेबसाइट पर मॉडल नंबर - 25128PNA1C के साथ लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन में बिना नेटवर्क के कॉल्स और मैसेजिंग के लिए Tiantong और BeiDou के जरिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन के चीन में लाए जाने वाले वेरिएंट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट हो सकता है और शाओमी इसे इंटरनेशनल मार्केट में इस फीचर के बिना लॉन्च कर सकती है।
इससे पहले एक लीक में बताया गया था कि Xiaomi 17 Ultra में क्वाड रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 200 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा हो सकते हैं। इनमें से एक नए ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी पेरिस्कोप के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पिछल महीने लॉन्च की गई Xiaomi 17 सीरीज के बेस मॉडल में 6.3-इंच (2,656 × 1,220 पिक्सल्स) LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज के Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच और Xiaomi 17 Pro Max में 6.9-इंच 2 डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चलते हैं। Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन