Xiaomi 17 Max में 8,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है
पिछले वर्ष सितंबर में Xiaomi 17 सीरीज को पेश किया गया था
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Xiaomi का Xiaomi 17 Max जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पिछले वर्ष सितंबर में पेश की गई Xiaomi 17 सीरीज में यह शामिल होगा। आगामी स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा सकता है।
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि Xiaomi 17 Max में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन मे्ं 200 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HPE प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का Sony कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। ये कैमरा Leica ट्यून्ड हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है।
Xiaomi 17 Max में 8,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सीरीज में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro, Xiaomi 17 Pro Max और Xiaomi 17 Ultra को लॉन्च किया गया है। Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इस सीरीज के Xiaomi 17 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल और Xiaomi 17 Ultra की लिस्टिंग हुई है। चीन में पेश किए गए Xiaomi 17 में 6.3 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है। यह Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चलता है। Xiaomi 17 में 16 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
VIP ट्रैवल में फेवरेट Learjet 45XR: इसी प्राइवेट जेट में सवार थे अजीत पवार, जानें इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट के बारे में सब कुछ
7560mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 8500 अल्ट्रा वाले Redmi Turbo 5 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
टेकी ने अपनी ही कंपनी से चुराया 88 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर डाटा, दर्ज हुआ केस