Lava के अपकमिंग फोन में डुअल कैमरा के लिए दो रिंग नजर आ रहे हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलने वाला है।
Photo Credit: Lava
Lava भारत में जल्द ही एक खास स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है
Lava भारत में जल्द ही एक खास स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमें दो-डिस्प्ले मौजूद होंगे। रोचक रूप से इसका दूसरा डिस्प्ले रियर पैनल में मौजूद होगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन से भी पर्दा उठा दिया है। फोन का टीजर इसके डिजाइन को लेकर काफी कुछ बताता है। खास बात यह है कि दूसरा डिस्प्ले कैमरा आइलैंड की बगल में ही मौजूद होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा भी मौजूद होंगे। हालांकि ब्रांड ने बहुत अधिक डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं किया है। आइए जानते हैं LAVA के अपकमिंग फोन के बारे में।
Lava का भारत में नया स्मार्टफोन आने वाला है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन कई मायनों में खास होगा जिसमें डुअल रियर कैमरा मिलने वाला है। इसमें दो डिस्प्ले मौजूद होंगे। सेकंडरी डिस्प्ले कैमरा आइलैंड के साथ में मौजूद होगा। लावा ने फोन का टीजर 'Coming Soon' के साथ जारी किया है। यानी जल्द ही ब्रांड इसे मार्केट में उतारने वाली है। टीजर में देखा जा सकता है कि रियर पैनल में एक छोटा, आयताकार डिस्प्ले मौजूद है जो एक तरह से कैमरा आइलैंड के अंदर ही प्लेस किया गया है।
This one was born different.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) January 9, 2026
Coming soon.#StayTuned pic.twitter.com/Yk7C0E0L7h
फोन में डुअल कैमरा के लिए दो रिंग नजर आ रहे हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलने वाला है। इसमें AI फीचर्स भी इंटीग्रेटेड होंगे। बॉडी डिजाइन की बात करें तो इसके किनारे शार्प होने के साथ गोलाकार हैं। फोन का राइट स्पाइन क्लीन है, जिसका अर्थ यह है कि वाल्यूम और पावर बटन लेफ्ट स्पाइन पर दिए जा सकते हैं। फोन को देखकर लगता है कि यह Xiaomi 17 Pro से प्रेरित हो सकता है। Xiaomi 17 Pro में सेकंडरी M10 डिस्प्ले मिलता है और 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है।
More than one way to look at it.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) January 9, 2026
Coming soon.#StayTuned pic.twitter.com/fvcPwoshp3
ऐसा नहीं है कि कंपनी पहली बार दो डिस्प्ले वाला फोन ला रही है। इससे पहले लावा ने अपने पोर्टफोलियो में Lava Agni 3 को लॉन्च किया था जिसमें 1.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले रियर पैनल में मिलता है। इसके अलावा Lava Blaze Duo भी लॉन्च हो चुका है जिसमें रियर में 1.58 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा