चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के अगले Xiaomi 16 में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। इस महीने की शुरुआत में Xiaomi 15 को लॉन्च किया गया था। इसकी तुलना में Xiaomi 16 में कुछ सुधार किए जा सकते हैं। इसमें बड़ा डिस्प्ले और पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है।
टिप्सटर Smart Pikachu ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में दावा किया है Xiaomi 16 में कई अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। Xiaomi 15 में 6.36 इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन और Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच की स्क्रीन है। कंपनी के नए स्मार्टफोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की संभावना है। Xiaomi 16 स्लिम बिल्ड वाला हो सकता है।
Xiaomi 15 के 12 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 64,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite और 12 GB का LPDDR5X RAM और 512 GB की स्टोरेज है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 900 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,240 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi 15 Ultra में 120 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, 1920Hz PWM डिमिंग और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73 इंच का LTPO 2K OLED डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले
Xiaomi Shield Glass 2.0 के साथ है।
इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Xiaomi 15 Ultra में Adreno 830 GPU के साथ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का लाइका लाइट फ्यूजन प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5,410mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi 15 Ultra में 16GB का LPPDDR5x RAM और 1 TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर चलता है। इसका भार लगभग 226 ग्राम का है।