पिछले वर्ष स्मार्टवॉच की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग सात प्रतिशत घटी हैं। इस मार्केट में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने अपने पहले स्थान को बरकरार रखा है। चीन की Huawei और दक्षिण कोरिया की Samsung क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष स्मार्टवॉच की इंटरनेशनल सेल्स पहली बार घटी है। इस मार्केट में लगभग सात प्रतिशत की कमी हुई है। इसका बड़ा कारण
एपल की शिपमेंट्स में कमी होना है। हालांकि, एपल ने शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस मार्केट में चीन की Huawei और Xiaomi की हिस्सेदारी बढ़ी है। Huawei ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 35 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। सैमसंग लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तीसरे स्थान पर है। कंपनी की Galaxy Watch 7, Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch FE सीरीज की मजबूत डिमांड रही है।
इस मार्केट में शाओमी ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 135 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक ग्रोथ हासिल की है। शाओमी ने पहली बार टॉप पांच कंपनियों में स्थान बनाया है। कंपनी की Watch S1 और Redmi Watch सीरीज का बिक्री में बड़ा योगदान है। चीन की Imoo की इस सेगमेंट में ग्रोथ लगभग 22 प्रतिशत की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बेसिक स्मार्टवॉचेज में अपग्रेड कम होना सेल्स घटने का एक कारण है। भारत में बेसिक स्मार्टवॉचेज के मार्केट पर बड़ा असर पड़ा है। इसके पीछे इनोवेशन में कमी और धीमा रिप्लेसमेंट साइकल जैसे कारण हैं। पिछले वर्ष स्मार्टवॉच की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में भारत की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से घटकर लगभग 23 प्रतिशत हो गई।
चीन में इस मार्केट में पहली बार सबसे अधिक शिपमेंट्स दर्ज की गई हैं। इसमें चीन ने भारत और नॉर्थ अमेरिका रीजन को पीछे छोड़ दिया है। Counterpoint के एनालिस्ट्स का इस वर्ष वियरेबल्स की डिमांड में सुधार होने का अनुमान है। इस वर्ष स्मार्टवॉच के मार्केट में रिकवरी हो सकती है और यह सिंगल डिजिट में ग्रोथ दर्ज कर सकता है। एंड्रॉयड और iOS दोनों स्मार्टवॉचेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स और एडवांस्ड सेंसर्स इंटीग्रेट किए जा सकते हैं। इससे हेल्थ से जुड़ा डेटा बढ़ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartwatch,
Features,
Range,
Demand,
Market,
Apple,
China,
Sales,
Design,
Xiaomi,
South Korea,
Huawei,
Growth,
Samsung,
Prices