Xiaomi का फ्लैगशिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Xiaomi 15 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi 15 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Xiaomi का फ्लैगशिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Xiaomi 15 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस वक्त शाओमी का यह स्मार्टफोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के जरिए अतिरिक्त बचत भी पा सकते हैं। इस फोन में 5,240mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। आइए Xiaomi 15 पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 5,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी। वहीं अतिरिक्त बचत के लिए एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 52,150 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Xiaomi 15 में 6.36 इंच की क्रिस्टल रेज AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2670 x 1200 पिक्सल, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट शामिल किया गया है। इस फोन में 5,240mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के लिए Xiaomi 15 के रियर में f/1.62 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। इस फोन की लंबाई 152.3 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.08 मिमी और वजन 191 ग्राम है।
Xiaomi 15 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट शामिल किया गया है।
Xiaomi 15 में 5,240mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Xiaomi 15 के रियर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Xiaomi 15 का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन