Motorola ने हाल ही में बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना Xiaomi 15 5G और OnePlus 13s से हो रही है।
Photo Credit: Motorola/Xiaomi/OnePlus
Motorola Signature vs Xiaomi 15 5G vs OnePlus 13s
Motorola ने हाल ही में बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना Xiaomi 15 5G और OnePlus 13s से हो रही है। Motorola Signature क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। जबकि OnePlus 13s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है। वहीं Xiaomi 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Motorola Signature, Xiaomi 15 5G और OnePlus 13s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Motorola Signature के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये है। जबकि OnePlus 13s के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। वहीं Xiaomi 15 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
Motorola Signature में 6.8 इंच की सुपर एचडी LTPO एक्स्ट्रीम एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजॉल्यूशन 1264x2780 पिक्सल, 165Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 6,200 निट्स है। वहीं OnePlus 13s में 6.32 इंच की LTPO डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 2640x1216 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। जबकि Xiaomi 15 में 6.36 इंच कीAMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 2670x1200 पिक्सल, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
Motorola Signature में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। जबकि OnePlus 13s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Xiaomi 15 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Motorola Signature एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है। वहीं OnePlus 13s ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। जबकि Xiaomi 15 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
Motorola Signature के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि OnePlus 13s के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा आता है। इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आता है। वहीं Xiaomi 15 के रियर में f/1.62 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डाइमेंशन
Motorola Signature की लंबाई 162.1 मिमी, चौड़ाई 76.4 मिमी, मोटाई 6.99 मिमी और वजन 186 ग्राम है। जबकि OnePlus 13s की लंबाई 150.8 मिमी, चौड़ाई 71.7 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 185 ग्राम है। वहीं Xiaomi 15 की लंबाई 152.3 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.08 मिमी और वजन 191 ग्राम है।
बैटरी बैकअप
Motorola Signature में 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। OnePlus 13s में 5850mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Xiaomi 15 में 5,240mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp वेब को कैसे करें लॉक, अकाउंट रहेगा सुरक्षित, कोई नहीं कर पाएगा एक्सेस
Motorola Signature vs Xiaomi 155G vs OnePlus 13s: 60K में कौन सा फोन है बेस्ट