Qualcomm का वार्षिक Snapdragon Summit अमेरिका के हवाई में 23 सितंबर से शुरू होना है। इसमें कंपनी का अगला प्रोसेसर लॉन्च किया जा सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की Xiaomi 16 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश की गई Xiaomi 15 सीरीज की जगह लेगी। इस सीरीज में Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और Xiaomi 16 Ultra शामिल हो सकते हैं। ये Qualcomm के आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन 24 और 26 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, इस टिप्सटर ने Xiaomi 16 सीरीज को स्पष्ट नहीं किया है लेकिन इस पोस्ट के कमेंट्स से ये शाओमी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज होने का संकेत मिल रहा है। पिछले वर्ष अक्टूबर में Xiaomi 15 सीरीज को पेश किया गया था।
Qualcomm का वार्षिक Snapdragon Summit अमेरिका के हवाई में 23 सितंबर से शुरू होना है। इसमें कंपनी का अगला प्रोसेसर लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro के अलावा Xiaomi 16 Pro Mini को भी शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज के Xiaomi 16 Ultra को अगले वर्ष पेश किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर बेस्ड कंपनी के HyperOS 3 पर चल सकते हैं।
हाल ही में इसी टिप्सटर ने कहा था कि Xiaomi 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। इसमें 6,300 mAh की बैटरी R-एंगल डिजाइन और लिथियम पॉलिमर कंपोजिशन के साथ हो सकती है। Xiaomi 16 Pro में बैक पर बड़े प्राइमरी कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ पावरफुल इमेजिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इससे पहले Xiaomi के प्रेसिडेंट, Lu Weibing ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आगामी स्मार्टफोन सीरीज का टीजर दिया था। उन्होंने बताया था कि शाओमी की नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्टफोन सीरीज में मार्केट में पोजिशन और प्रोडक्ट की पहचान को लेकर बड़े बदलाव किए जाएंगे। कंपनी की 8,500 mAh से 9,000 mAh की रेंज में बैटरी कैपेसिटी वाला एक स्मार्टफोन लाने की भी तैयारी है। इस स्मार्टफोन की बैटरी के लिए सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे स्मार्टफोन्स की थिकनेस बढ़ाए बिना इसकी बैटरी की कैपेसिटी में बढ़ोतरी की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन