चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo के S19 और S19 Pro को 30 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले वर्ष Vivo S18 सीरीज को पेश किया था। Vivo S19 और S19 Pro के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट Aura लाइट के साथ हो सकती है।
Vivo S19 और S19 Pro में क्रमशः डुअल और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की पुष्टि हुई है। चीन में लॉन्च किए जाने वाले इन स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इनमें रियर पैनल पर Aura लाइट दी जाएगी। इन स्मार्टफोन्स में 6,000 mAh की बैटरी होगी। Vivo S19 को व्हाइट, पीच और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Vivo S19 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसे व्हाइट ग्रीन और ग्रे कलर्स में लाया जा सकता है।
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Vivo S19 सीरीज में 6.78 इंच 1.5K OLED स्क्रीन 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगी। इस सीरीज के बेस वेरिएंट में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 SoC और प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9200+ SoC दिया जा सकता है। Vivo S19 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। Vivo S19 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
इन स्मार्टफोन्स की 6,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। देश के स्मार्टफोन मार्केट में इस वर्ष की पहली तिमाही में Vivo सबसे आगे रही है। Vivo ने दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung को पीछे छोड़ा है। सैमसंग गिरकर तीसरे स्थान पर आ गई है। चीन की एक अन्य स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का इस मार्केट में दूसरा स्थान है। हालांकि, सैमसंग ने वॉल्यूम शेयर के लिहाज से अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। कंपनी के स्मार्टफोन्स के प्राइसेज अधिक होने के कारण इसके पास वैल्यू के लिहाज से लगभग 25 प्रतिशत मार्केट शेयर है।