Vivo S18 सीरीज को कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। नई लाइनअप में Vivo S18, S18 Pro और S18e शामिल हैं। नई सीरीज के साथ वीवो ने डिजाइन शैली में भी बड़े बदलाव किए हैं। S18 और S18 Pro के कैमरा मॉड्यूल को एक बिल्कुल नया रूप दिया गया है, जिसमें दो बड़े चौकोर बॉक्स को वर्टिकली सेट किया गया है। इनमें से एक बॉक्स में कैमरा सेंसर फिट किए गए हैं और दूसरे में फ्लैश को रखा गया है। S18 और S18 Pro मॉडल 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जबकि सस्ते S18e मॉडल में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। तीनों मॉडल्स अलग-अलग प्रोसेसर से लैस हैं। हालांकि, सभी में Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Vivo S18, S18 Pro, S18e price, availability
Vivo S18 की चीन में शुरुआती कीमत 2,299 युआन (करीब 27,100 रुपये) है, जिसमें 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है।
Vivo S18 Pro के बेस 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,199 युआन (करीब 37,700 रुपये) है। इस फोन को 16GB + 256GB और 16GB + 512GB मॉडल में भी खरीदा जा सकता है।
आखिर में Vivo S18e आता है, जिसके बेस 12GB + 256GB मॉडल की चीन में कीमत 2,099 युआन (करीब 24,700 रुपये) है। इसका एक और वेरिएंट 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में आता है।
Vivo S18 की पहली सेल चीन में 22 दिसंबर को शुरू होगी, जबकि S18 Pro और S18e की सेल 13 जनवरी, 2024 को होगी। इन्हें कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Vivo S18, S18 Pro, S18e specifications
Vivo S18, S18 Pro और S18e, तीनों ही स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करते हैं। तीनों में प्रभावशाली डिस्प्ले हैं, जिनमें से S18 और S18 Pro में 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जो FHD+, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। S18e में 2400 × 1080 रिजॉल्यूशन और समान 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है।
तीनों मॉडल्स में विभिन्न प्रोसेसर शामिल हैं। जहां एक ओर S18 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC के साथ आता है, वहीं S18 Pro और S18e में क्रमश: MediaTek Dimensity 9200+ और Dimensity 7200 चिपसेट शामिल है। तीनों फोन में विभिन्न स्टोरेज ऑप्शन के साथ 16GB तक रैम मिलती है।
कैमरा सेटअप भी अलग-अलग हैं, S18 में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। वहीं, S18 Pro में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP टेलीफोटो शूटर है, जबकि S18e में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। S18 और Pro मॉडल बेहतर 50MP फ्रंट कैमरा से लैस हैं, जबकि S18e में 16MP का कैमरा दिया गया है।
सभी मॉडलों में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है, लेकिन जहां S18 और Pro मॉडल्स 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं, वहीं S18e में 4800mAh बैटरी दी गई है। सभी स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस आते हैं और इनमें सभी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।
S18 और 18 Pro की मोटाई 7.45 mm, जबकि S18e की 7.69 mm है। वजन भी अलग-अलग है, S18 और S18 Pro का वजन क्रमशः 185.8 ग्राम और 187.8 ग्राम है और S18e का 193 ग्राम है।