Gaming Smartphones In India: अगर आप भी स्मार्टफोन पर गेम खेलने के शौकीन हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। वैसे तो हर स्मार्टफोन में गेम खेल सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन हैं जिन्हें विशेष रूप से गेमिंग के दीवानों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। हम आज आप लोगों को अपने लेख के माध्यम से उन 'गेमिंग स्मार्टफोन' (Gaming Smartphones) के बारे में जानकारी देंगे जो भारत में लॉन्च किए गए हैं और भारतीय मार्केट में आसानी से बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं।
मार्केट में आपको Nubia, Asus और Xiaomi समर्थित Black Shark ब्रांड के फोन आसानी से मिल जाएंगे। हम साफ कर दें कि ये केवल 'गेमिंग स्मार्टफोन' (Gaming Smartphones) की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है। आइए अब आपको इन हैंडसेट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Nubia Red Magic 3
नूबिया रेड मैजिक 3 गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में इस महीने
लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में इसकी भिड़ंत Black Shark 2 और Asus ROG Phone जैसे स्मार्टफोन से होगी। गेमिंग के लिए
Red Magic 3 में कई फीचर्स मिलेंगे। Nubia Red Magic 3 फोन लिक्विड कूलिंग के लिए इंटरनल टर्बो फैन और 90 हर्ट्ज़ एचडीआर कंप्लीट डिस्प्ले से लैस है।
भारत में Nubia Red Magic 3 की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। सबसे पावरफुल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 46,999 रुपये में बेचा जाएगा। Nubia Red Magic 3 की बिक्री 27 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक Nubia Red Magic 3 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Red Magic 3 का 8 जीबी रैम वेरिएंट ब्लैक और रेड रंग में मिलेगा। वहीं, 12 जीबी वेरिएंट कैमो फिनिश के साथ आएगा।
Nubia Red Magic 3 डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन
नूबिया रेड मैजिक 3 में टॉप और बॉटम पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं। पिछले हिस्से पर एक मात्र कैमरा है। इसके बैक पैनल का डिज़ाइन बहुत हद तक Red Magic Mars जैसा है। यह ब्लैक और रेड रंग में उपलब्ध होगा। Red Magic 3 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें डुअल सिम स्लॉट हैं। फोन में 6.65 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले है। 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 430 निट्स ब्राइटनेस के साथ।
फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटी फीचर्स से लैस है।
हैंडसेट की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे का गेम प्ले देने का दावा है। फोन डुअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई और अन्य स्टेंडर्ड फीचर से लैस है। Red Magic 3 का डाइमेंशन 171.7x78.5x9.65 मिलीमीटर है और वज़न 215 ग्राम।
Xiaomi Black Shark 2
Xiaomi समर्थित Black Shark ब्रांड ने पिछले महीने भारत में अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन (Gaming Smartphones) ब्लैक शार्क 2 को
लॉन्च किया था। Black Shark 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है।
Black Shark 2 की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू हो चुकी है। ब्लैक शार्क 2 लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी फोन का हिस्सा है।
भारत में शाओमी Black Shark 2 की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में मिलेगा। फोन शैडो ब्लैक और फ्रॉज़ेन सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Black Shark 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम है।
अब बात Black Shark 2 के कैमरा सेटअप की। ब्लैक शार्क 2 में दो रियर कैमरे हैं, फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। रियर कैमरा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Black Shark 2 में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.61x75.01x8.77 मिलीमीटर है।
Nubia Red Magic
पिछले साल दिसंबर में गेमिंग के दीवानों के लिए
Nubia Red Magic स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में
लॉन्च किया गया था। Red Magic हैंडसेट 18:9 डिस्प्ले और 8 जीबी रैम के साथ आता है। Nubia Red Magic का एक मात्र वेरिएंट है जिसे 29,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह गेमिंग स्मार्टफोन (Gaming Smartphones) Amazon पर 24,465 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Nubia Red Magic के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 फीसदी है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प हैं। फोन का इनबिल्ट स्टोरेज 64 व 128 जीबी है। इन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है। नूबिया रेड मैजिक में 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, यह ISOCELL इमेज सेंसर से लैस है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, यह बीएसआई सेंसर से लैस है। इसका अर्पचर एफ/2.0 है। फोन में बुनियादी सेंसर के साथ-साथ पावर देने के लिए मौजूद है 3,800 एमएएच की बैटरी। यह नियोपावर 3.0 तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है।
Asus ROG Phone
असूस के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने पिछले साल नवंबर में अपने नए गेमिंग फोन
Asus ROG Phone को भारत में
लॉन्च किया था। असूस रोग फोन 3डी वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है। भारत में Asus ROG Phone की कीमत 69,999 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है।
Asus ROG Phone के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.96 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ क्वालकॉम एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने का काम 8 जीबी रैम करेगा। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेंसर है। रियर पर 12 मेगापिक्सल (सोनी आईएमएक्स363 सेंसर) और 8 मेगापिक्सल (120 डीग्री वाइड-एंगल) के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी/एडी, ब्लूटूथ 5.0, एजीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और 3.5 एमएम जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अल्ट्रासोनकि एयरट्रिगर सेंसर्स इसका हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। डाइमेंशन 158.8x76.2x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 200 ग्राम। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। असूस के मुताबिक, बैटरी 30 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। स्पलैश-रेसिस्टेंट के लिए फोन को आईपीएक्स4 रेटिंग प्राप्त है, फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.8x76.2x8.6 मिलीमीटर और वजन 200 ग्राम है।