बेंचमार्क साइट एंटूटू (AnTuTu) ने जून महीने के टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट को जारी कर दिया है। एंटूटू द्वारा जारी की गई लिस्ट में पहले स्थान पर Nubia Red Magic 3 काबिज है तो वहीं दूसरे पाएदान पर Black Shark 2 ने अपनी जगह बनाई है। जून महीने के बेस्ट परफॉर्मिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Xiaomi Mi 9 Transparent Edition है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि टॉप 10 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में पहले दो स्थान पर गेमिंग फोन (Gaming Smartphones) ने अपनी जगह बनाई है। ये गेमिंग स्मार्टफोन ज्यादा रैम, फास्ट स्टोरेज और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट हार्डवेयर से लैस हैं।
Nubia Red Magic 3 को पिछले महीने भारत में
लॉन्च किया गया था। बेंचमार्क साइट एंटूटू (AnTuTu) द्वारा जारी जून महीने के टॉप 10 स्मार्टफोन की
लिस्ट में
नूबिया रेड मैजिक 3 स्मार्टफोन 382,331 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर तो वहीं
Black Shark 2 जिसे भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था वह 375,592 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
Xiaomi Mi 9 Transparent Edition और स्टेंडर्ड
मी9 स्मार्टफोन 371,021 और 370,884 प्वाइंट के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे पाएदान पर रहे। लिस्ट में पांचवे स्थान पर
OnePlus 7 Pro को जगह मिली है, गौर करने वाली बात यह है कि मई माह की बेस्ट परफॉर्मिंग एंड्रॉयड फोन की लिस्ट में वनप्लस 7 प्रो टॉप पर रहा था।
AnTuTu की बेस्ट परफॉर्मिंग एंड्रॉयड फोन की जून माह की लिस्ट
टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में केवल Samsung
Galaxy S10+ और Samsung
Galaxy S10 दो ही ऐसे स्मार्टफोन हैं जो चीनी ब्रांड का हिस्सा नहीं है और ये क्रमश: नौवे और दसवें स्थान पर रहे। केवल OnePlus 7 Pro ही टॉप से पांचवे पाएदान पर नहीं आ गया बल्कि जून 2019 माह की लिस्ट में इस बार
LG V50 ThinQ 5G, Samsung Galaxy S10e, Huawei P30 और Huawei P30 Pro अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। जून माह की इस लिस्ट में इस बार Meizu 16s ने अपनी जगह बना ली है और यह छठे स्थान पर रहा।