चीनी ब्रैंड नूबिया (Nubia) को पहचाना जाता है उसकी पावरफुल डिवाइसेज के लिए। कंपनी भारत में भी अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है, जो खासतौर पर गेमिंग पर फोकस्ड होते हैं। इसी क्रम में एक और गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस
Nubia Red Magic 8S Pro (नूबिया रेड मैजिक 8एस प्रो) को लॉन्च करने की तैयारी है। यह क्वॉलकॉम के अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ‘स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2' चिपसेट से लैस पहला फोन हो सकता है। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को यह फोन चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Nubia Red Magic 8S Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। mobile.yesky ने इसके 5 जुलाई को चीन में लॉन्च होने की जानकारी
शेयर की है। बताया है कि यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन होगा। कई और ब्रैंड्स भी इस प्रोसेसर को अपनी डिवाइसेज के साथ जोड़ने की तैयारी में हैं। इनमें रियलमी, रेडमी, वनप्लस और आईकू जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं।
रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि अपकमिंग नूबिया स्मार्टफोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर चल सकता है। फोन को 16 जीबी रैम से पैक किया जा सकता है जैसाकि आमतौर पर नूबिया स्मार्टफोन्स में होता है। 1 टीबी का स्टोरेज इस डिवाइस में दिया जा सकता है।
कहा यह भी जाता है कि Nubia Red Magic 8S Pro में 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, जो 80वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी कैमरों के मामले में भी सरप्राइज दे सकती है। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से पैक किया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी हो सकता है।
स्पेक्स को लेकर लगाए गए ये कयास कितने सटीक साबित होते हैं, इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा, जब नया नूबिया स्मार्टफोन ऑफिशियल हो जाएगा।