चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design को मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है। पिछले वर्ष सितंबर में इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया था। Mate XT Ultimate Design की स्क्रीन पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच की है।
इस पहले ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 16 GB के RAM + 1 TB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए प्राइस AED 12,999 (लगभग 3,07,600 रुपये) का है।
Huawei ने Mate XT Ultimate Design के इंटरनेशनल वर्जन में इस्तेमाल किए गए चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। इसके चाइनीज वेरिएंट में Kirin 9010 चिपसेट था। यह EMUI 14.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इस स्मार्टफोन को रेड और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
इस ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। Mate XT Ultimate Design की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) है। इस स्मार्टफोन में बाहर की ओर 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और f/1.2 और f/4.0 के बीच अपार्चर के साथ है। इसके साथ f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम और f/3.4 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C port के विकल्प मिलते हैं। इस स्मार्टफोन का भार लगभग 298 ग्राम और पूरी तरह अनफोल्ड करने पर साइज 156.7 x 219 x 3.6 mm का है।
इसके डिस्प्ले पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Huawei इस
स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के तेजी से बढ़ते हुए मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung को कड़ी टक्कर दे सकती है। पिछले कुछ महीनों में चीन में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की भी एक क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस को लाने की योजना है। कंपनी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में Tecno ने भी एक ट्रिपल-फोल्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन प्रदर्शित किया था।