Nokia 3.2 स्मार्टफोन को आखिरकार एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह फोन पिछले साल फरवरी में एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च हुआ था। इस अपडेट की जानकारी HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्विटर के माध्यम से दी। Nokia ने ऐलान करते हुए बताया कि यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट दो फेज़ में रोल-आउट किया जाएगा। पहले फेज़ में भारत समेत 32 देशों के लिए यह एंड्रॉयड 10 अपडेट इस महीने के अंत तक ज़ारी किया जाएगा। एचएमडी कंपनी ने पिछले महीने एक रोडमैप ज़ारी किया था, जिसमें नोकिया के कई स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट साल 2020 की दूसरी तिमाही में ज़ारी करने की बात कही गई थी। नोकिया 3.2 स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल एक फोन है।
Nokia और सरविकास द्वारा साझा किए
पोस्ट के अनुसार, लिस्ट में दिए गए 32 देशों के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट 7 अप्रैल मंगलवार से ज़ारी कर दिया गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह 10 अप्रैल तक 50 प्रतिशत मार्केट और 12 अप्रैल तक 100 प्रतिशत मार्केट में इस फोन के एंड्रॉयड 10 अपडेट ज़ारी कर देगी।
एंड्रॉयड 10 अपडेट को अपने
Nokia 3.2 स्मार्टफोन में मैनुअली भी सेटिंग्स में जाकर देखा जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर सिस्टम पर क्लिक करें और फिर एडवांस पर यहां आपको सिस्टम अपडेट करना होगा।
एंड्रॉयड 10 अपडेट के साथ, नोकिया 3.2 यूज़र्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स, डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाई, फोकस मोड आदि। एक यूज़र द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यह अपडेट मार्च सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।
याद दिला दें को नोकिया 3.2 फोन भारत में मई 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 428 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था। यह फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ आया था। उस वक्त फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता था।
पिछले महीने मार्च में नोकिया ने अपना रोडमैप ज़ारी करते हुए उन नोकिया फोन की लिस्ट साझा की थी, जिनके लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट साल 2020 की दूसरी तिमाही तक ज़ारी किया जाना है। नोकिया 3.2 के अलावा इस लिस्ट में
Nokia 2.3,
Nokia 4.2,
Nokia 7.2,
Nokia 6.2,
Nokia 3.1 Plus और
Nokia 8 Sirocco फोन का नाम शामिल है।