HMD Global 19 मार्च को लंदन में इवेंट आयोजित करने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के चलते अब यह इवेंट भी सिर्फ ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। एचएमडी ग्लोबल ऐलान कर चुकी है कि इस इवेंट में Nokia का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी Nokia 8.2 5G, Nokia 1.3 और Nokia 5.3 फोन लॉन्च करेगी। नोकिया 8.2 फोन को लेकर एक मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन होने का दावा है, जबकि नोकिया 5.3 मार्केट में Nokia 5.1 के अपग्रेड के तौर पर आएगा।
कंपनी ने अपने इस ऑनलाइन इवेंट की जानकारी नए इनवाइट्स और लाइव स्ट्रिम लिंक के साथ भेज दी है। HMD Global का यह इवेंट गुरुवार 19 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा। आप इस इवेंट को लाइव
यूट्यूब पर देख सकते हैं।
हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई एक तस्वीर के मुताबिक, नोकिया का पहला 5जी फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा जिसमें 4 कैमरे दिए जाएंगे। यह डिज़ाइन पिछले साल लॉन्च हुए
Nokia 7.2 से काफी मेल खाता है। अनुमान है कि इसका अपग्रेड Nokia 8.2 एचएमडी ग्लोबल का पहला 5जी फोन होगा। इस फोन में वाटर-ड्रॉप नॉच है और फोन का निचला हिस्सा काफी मोटा है।
अब आते हैं Nokia 5.3 पर, जिसको लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले, 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा। बैटरी 4,000 एमएएच की होगी और यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। चारकोल और सेयान रंग दो विकल्प होंगे। तीसरे कलर वेरिएंट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। खबर है कि फोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 8 मेगापिक्सल के सेंसर्स होंगे। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660/665 प्रोसेसर होगा।
कंपनी बेहद ही किफायती
Nokia 1.3 फोन को भी लॉन्च कर सकती है। इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर खबरें है कि इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।