माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट, Brad Smith ने यह स्पष्ट किया है कि ऑफिस के अंदर गाजा से जुड़े प्रदर्शनों में शामिल होने वाले वर्कर्स को बर्खास्त किया जाएगा
हाल ही में कंपनी के कुछ वर्कर्स को प्रदर्शन में शामिल होने के कारण बर्खास्त किया गया है
बड़ी IT कंपनियों में शामिल Microsoft ने गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट, Brad Smith ने यह स्पष्ट किया है कि ऑफिस के अंदर गाजा से जुड़े प्रदर्शनों में शामिल होने वाले वर्कर्स को बर्खास्त किया जाएगा।
Business Insider की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने स्मिथ के ऑफिस में धरने पर बैठे चार वर्कर्स को कंपनी से निकालने के फैसले को उन्होंने सही करार दिया है। गाजा में हिंसा जारी रहने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट के बहुत से वर्कर्स कंपनी को इजरायली सेना के साथ अपना टाई-अप समाप्त करने का निवेदन कर रहे हैं। स्मिथ ने बताया कि इजरायल की ओर से फिलिस्तीन के लोगों की निगरानी के लिए माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के दावों की जांच के लिए कंपनी ने लॉ फर्म Covington & Burling को हायर किया है।
स्मिथ ने कहा कि जो व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट में जॉब लेने में सफल रहता है तो उसे इतनी जानकारी जरूर होगी कि आप जबरदस्ती बिल्डिंग्स में घुसकर अन्य लोगों के ऑफिस पर कब्जा नहीं कर सकते और इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट में अपनी जॉब बरकरार नहीं रख सकते। माइक्रोसॉफ्ट की पूर्व इंजीनियर, Riki Fameli ने कहा कि स्मिथ की टिप्पणियों से प्रदर्शन इस तरीके से हुआ कि कंपनी के मैनेजमेंट के लिए विरोध वाली आवाजों को अनदेखा करना आसान बन गया। Riki को भी गाजा के समर्थन में हुए प्रदर्शन में शामिल होने के कारण नौकरी से बाहर किया गया है।
कंपनी की एक मीटिंग में स्मिथ ने कहा कि मानवाधिकारों को लेकर माइक्रोसॉफ्ट प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनी इन दावों की पड़ताल कर रही है कि उसकी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फिलिस्तीन के लोगों की निगरानी के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एक नया सिस्टम भी तैयार कर रही जिससे उसके वर्कर्स ऐसी आशंकाओं की रिपोर्ट कर सकेंगे जो कंपनी की टेक्नोलॉजी के किसी क्लाइंट की ओर से गलत इस्तेमाल से जुड़ी हैं। इससे पहले भी कुछ अमेरिकी कंपनियों में गाजा के समर्थन और इजरायल के विरोध में वर्कर्स ने आवाज उठाई थी। हालांकि, इसे लेकर कंपनियों की ओर से सख्त रवैया दिखाने की वजह से यह मुद्दा दब गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन