टेस्ला के नए चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जर हैं जिनकी पीक स्पीड 250 Kw की है। इसके अलावा 11 Kw के तीन डेस्टिनेशन चार्जर हैं
पिछले महीने कंपनी ने मॉडल Y की सिर्फ 48 यूनिट्स बेची हैं
बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल Tesla ने भारत में अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है। कंपनी ने गुरूग्राम में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है। हाल ही में बिलिनेयर Elon Musk की इस कंपनी ने गुरूग्राम में टेस्ला सेंटर की शुरुआत की थी। इस वर्ष जुलाई में कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला था।
टेस्ला के नए चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जर हैं जिनकी पीक स्पीड 250 Kw की है। इसके अलावा 11 Kw के तीन डेस्टिनेशन चार्जर हैं। इससे टेस्ला के मॉडल Y को 15 मिनटों में लगभग 275 किलोमीटर की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकेगा। टेस्ला के EV कस्टमर्स कंपनी के ऐप के जरिए चार्जिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं। टेस्ला जल्द ही हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु और जयपुर जैसे बड़े शहरों में चार्जिंग की यह सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। पिछले महीने कंपनी ने भारत में पहला फुल सेंटर गुरूग्राम में खोला था। कंपनी ने इसके साथ देश में अपनी वॉल्यूम और रिटेल मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी की है। इस सेंटर में सेल्स, डिलीवरी, कस्टमर सर्विस और सपोर्ट जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराई गई हैं।
भारत में टेस्ला के सिर्फ Model Y को उपलब्ध कराया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को दो वेरिएंट - रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव में पेश किया गया है। कंपनी के मॉडल Y का शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये का है। इसके लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस 67.89 लाख रुपये है। हालांकि, देश में टेस्ला को कस्टमर्स से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। इसका एक बड़ा कारण इसके EV महंगे प्राइसेज हैं।
पिछले महीने कंपनी ने मॉडल Y की सिर्फ 48 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि, अक्टूबर की तुलना में यह 20 प्रतिशत की ग्रोथ है। कंपनी ने अक्टूबर में 40 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी तुलना में हाल ही में देश में अपना बिजनेस शुरू करने वाली VinFast ने अच्छी शुरुआत की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, पिछले महीने VinFast की बिक्री 291 यूनिट्स की रही है। वियतनाम की इस कंपनी की तमिलनाडु में फैक्टरी है। टेस्ला अपने मॉडल Y इम्पोर्ट कर रही है। टेस्ला के लिए भारत 50वां इंटरनेशनल मार्केट है। कंपनी की चीन जैसे बड़े मार्केट्स में बिक्री घट रही है। इंटरनेशनल मार्केट में इसे चाइनीज EV मेकर BYD से कड़ा मुकाबला मिल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tesla ने गुरूग्राम में खोला पहला सुपरचार्जर स्टेशन, 250 Kw की पीक स्पीड
OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत