पिछले महीने Tesla ने मॉडल Y की सिर्फ 48 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि, अक्टूबर की तुलना में यह 20 प्रतिशत की ग्रोथ है
बिलिनेयर Elon Musk की टेस्ला ने भारत में सिर्फ मॉडल Y को उपलब्ध कराया है
बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल टेस्ला की भारत में बिक्री धीमी बनी हुई है। नवंबर में Tesla ने मॉडल Y की सिर्फ 48 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि, अक्टूबर की तुलना में यह 20 प्रतिशत की ग्रोथ है। बिलिनेयर Elon Musk की इस कंपनी ने अक्टूबर में 40 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी तुलना में हाल ही में देश के मार्केट में अपना बिजनेस शुरू करने वाली VinFast ने अच्छी शुरुआत की है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, पिछले महीने VinFast की बिक्री 291 यूनिट्स की रही है। वियतनाम की इस कंपनी की तमिलनाडु में फैक्टरी है। टेस्ला अपने मॉडल Y इम्पोर्ट कर रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV को दो वेरिएंट्स - रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है। इसका शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये का है। मॉडल Y के लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस 67.89 लाख रुपये है। देश में टेस्ला की बिक्री कम होने के पीछे एक बड़ा कारण महंगा प्राइस है। देश में व्हीकल्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक होने से टेस्ला को मुश्किल हो रही है। टेस्ला के लिए भारत 50वां इंटरनेशनल मार्केट है। कंपनी की चीन जैसे बड़े मार्केट्स में बिक्री घट रही है। इंटरनेशनल मार्केट में इसे चाइनीज EV मेकर BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है।
हाल ही में VinFast ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUVs - VF 6 और VF 7 की डिलीवरी शुरू की थी। कंपनी की VF 6 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 468 किलोमीटर और VF 7 की लगभग 500 किलोमीटर की है। VF7 एक प्रीमियम SUV है। यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिशन करेगी। इन इलेक्ट्रिक SUV के शुरुआती प्राइस क्रमशः 16.49 लाख रुपये और 20.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। विनफास्ट की फैक्टरी तमिलनाडु के तूतिकोरिन में है। इस फैक्टरी की मौजूदा वार्षिक क्षमता 50,000 कारों की मैन्युफैक्चरिंग की है। कंपनी का टारगेट इस क्षमता को बढ़ाकर वार्षिक 1.5 लाख यूनिट्स करने का है। भारत में इस कंपनी को काफी संभावना दिख रही है।
पिछले सप्ताह VinFast ने अपनी फैक्टरी के एक्सपैंशन के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ MOU किया है। इस फैक्टरी में कुल दो अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। विनफास्ट की फैक्टरी में इलेक्ट्रिक बसों और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली और टेस्टिंग भी शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट