इस इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन में थ्री-प्वाइंट मैट्रिक LED डेटाइम रनिंग लाइट को हेडलाइट में इंटीग्रेट किया गया है
इसकी मैन्युफैक्चरिंग एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में की जा रही है
देश की सबसे बड़ी कार मेकर मारूति सुजुकी ने e-Vitara का यूरोप में एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है। यह सुजुकी का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है। कंपनी ने अगस्त के अंत में e-Vitara की 2,900 से अधिक यूनिट्स को गुजरात के पीपावाव पोर्ट से 12 यूरोपीय देशों को भेजा है।
कंपनी ने e-Vitara का जर्मनी, ब्रिटेन, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम को एक्सपोर्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले महीने गुजरात के हंसलपुर में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में e-Vitara की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने पर मौजूद थे। उन्होंने मारूति सुजुकी की 'मेक इन इंडिया' अभियान की ब्रांड एम्बैस्डर के तौर पर प्रशंसा की थी।
मारूति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO, Hisashi Takeuchi ने कहा था, "माननीय प्रधानमंत्री की ओर से मारूति सुजुकी को 'मेक इन इंडिया' के ब्रांड एम्बैस्डर के तौर पर स्वीकार करना हमारे लिए एक सर्वोच्च सम्मान है। यूरोप में e-Vitara के एक्सपोर्ट की शुरुआत हमारे लिए गर्व का मौका है।" e-Vitara की मैन्युफैक्चरिंग एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित किए गए Bharat Mobility Global Expo में मारूति सुजुकी ने e-Vitara को प्रदर्शित किया था। इसकी मैन्युफैक्चरिंग विशेषतौर पर बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डिजाइन किए गए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन में थ्री-प्वाइंट मैट्रिक LED डेटाइम रनिंग लाइट को हेडलाइट में इंटीग्रेट किया गया है। इसमें हेडलाइट के सेंटर में पिआनो ब्लैक एसेंट्स भी इसे अलग लुक देते हैं। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर डैशबोर्ड पर स्क्वेयर्ड-ऑफ एलिमेंट्स के साथ है। इसका इंटीरियर डुअल-टोन के साथ है। e-Vitara में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे। इसका 49 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट 142 bhp की अधिकतम पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जबकि 61 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट 172 bhp की पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क उपलब्ध कराएगा। इसमें फ्रंट और रियर पर दो अलग इलेक्ट्रिक एक्सेल दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन