कंपनी के EVs की शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, पुणे और गुरूग्राम में डिलीवरी की जाएगी। टेस्ला ने शुरुआत मे्ं देश में अपने मॉडल Y को उपलब्ध कराया है
कंपनी ने शुरुआत मे्ं देश में अपने मॉडल Y को उपलब्ध कराया है
बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल Tesla ने लंबे इंतजार के बाद जुलाई में भारत में अपना बिजनेस शुरू किया था। देश में बिलिनेयर Elon Musk की इस कंपनी को कस्टमर्स से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। टेस्ला को 600 से अधिक इलेक्ट्रिक कारों के लिए ऑर्डर मिले हैं। यह कंपनी के अनुमान से काफी आंकड़ा है। कंपनी ने अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला था। हाल ही में इसने दिल्ली में भी शोरूम शुरू किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टेस्ला की योजना इस वर्ष देश में 350 से 500 EV की शिपमेंट करने की है। इस वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने इंटरनेशनल लेवल पर प्रत्येक चार घंटे में लगभग 600 EV की डिलीवरी की है। इसकी तुलना में भारत में कंपनी को मिले ऑर्डर्स काफी कम हैं। भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का पहला बैच इस महीने चीन में कंपनी की फैक्टरी से पहुंच सकता है। इससे पहले Bloomberg News की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी ने शुरुआत में अपने 2,500 कारों के पूरे कोटा का इस्तेमाल करने का टारगेट रखा था।
टेस्ला को अपने ब्रांड की ताकत और मस्क की अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump के साथ दोस्ती के कारण भारत के EV मार्केट में सफलता मिलने की उम्मीद थी। पिछले कुछ महीनों में मस्क के ट्रंप के साथ विवाद और भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के कमजोर होने और कंपनी के EV के महंगे प्राइसेज का देश में इसके बिजनेस पर भी असर पड़ा है। इस बारे में टिप्पणी के लिए ईमेल से भेजे गए प्रश्नों का कंपनी ने उत्तर नहीं दिया।
कंपनी के EVs की शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, पुणे और गुरूग्राम में डिलीवरी की जाएगी। टेस्ला ने शुरुआत मे्ं देश में अपने मॉडल Y को उपलब्ध कराया है। इस इलेक्ट्रिक SUV का शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये का है। इसे दो वेरिएंट्स - रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है। इसके लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस 67.89 लाख रुपये का है। कंपनी के मॉडल Y की सुपरचार्जर से केवल 15 मिनटों की चार्जिंग में 267 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। टेस्ला के शोरूम्स में कुछ सुपरचार्जर्स को इंस्टॉल किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन