बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Honda Motorcycle & Scooter (HMSI) के लोकप्रिय स्कूटर Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन की बुकिंग शुरू हो गई है। हाल ही में कंपनी ने Activa e और QC 1 को लॉन्च किया था। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप्स पर 1,000 रुपये में कराई जा सकती है।
एक्टिवा e को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध कराया गया है। QC 1 की बुकिंग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, चंडीगढ़ और हैदराबाद में कराई जा सकती है। इस महीने होने वाले Bharat Mobility Global Expo में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्राइसेज की जानकारी मिल सकती है। एक्टिवा e का डिजाइन पेट्रोल से चलने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान है। देश में सबसे अधिक बिकने वाले इस स्कूटर की वार्षिक सेल्स 25 लाख यूनिट्स से अधिक की है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में दो स्वैपेबल बैटरी पैक दिए गए हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड - Standard, Sport और ECON हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है। इसमें Honda RoadSync Duo जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिससे राइडर्स अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर फोन कॉल्स करने के साथ ही नेवेगिशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्टिवा E का मुकाबला
Ola Electric, TVS Motor और Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस अफोर्डेबल रखा जा सकता है। HMSI को इससे इलेक्ट्रिक-टू-व्हीलर मार्केट में पहले से मौजूद कंपनियों को टक्कर देने में आसानी होगी।
कंपनी ने QC 1 को विशेषतौर पर देश के मार्केट के लिए पेश किया है। इसका डिजाइन एक्टिवा इलेक्ट्रिक के समान है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh का बैटरी पैक है। QC 1 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 80 किलोमीटर की है। हालांकि, इसमें फ्रंट में ड्रम ब्रेक दी गई है। इसका 5 इंच LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल स्पीड और बैटरी के लेवल को दिखाता है। QC 1 में डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल की है। जापान की Honda Motor की योजना अगले कुछ वर्षों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की है। इसके लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।