इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में दिसंबर में बड़ा बदलाव हुआ है। इस मार्केट में Bajaj Auto ने Ola Electric को पीछे छोड़कर सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल की है। दिसंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 25 प्रतिशत की हो गई है। यह इससे पिछले महीने की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, दिसंबर में
ओला इलेक्ट्रिक की रिटेल सेल्स लगभग पांच प्रतिशत घटकर लगभग 19 प्रतिशत की है। TVS Motor ने लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ओला इलेक्ट्रिक ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी में कमी होने के बाद इस सेगमेंट में प्राइसिंग को लेकर कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बढ़ा है। बजाज ऑटो और TVS Motor के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के कम प्राइस वाले वेरिएंट्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
पिछले महीने
बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन पेश किया था। कंपनी EV के लिए जल्द एक नया ब्रांड लॉन्च कर सकती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Rajiv Bajaj ने बताया था कि अगली तिमाही में इस सेगमेंट में बजाज ऑटो नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी का टारगेट अगले वित्त वर्ष में अपनी EV की सेल्स को बढ़ाकर लगभग पांच लाख यूनिट्स करने का है। बजाज ऑटो की योजना EV के लिए एक नया ब्रांड लॉन्च करने की भी है। पिछले कुछ महीनों में ओला इलेक्ट्रिक को सर्विस में कमियों को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे निपटने के लिए कंपनी ने कुछ कदम उठाए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्टोर्स की संख्या को चार गुना बढ़ाया है। कंपनी के पास 4,000 स्टोर्स हो गए हैं। इन स्टोर्स पर सर्विस की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों और कस्बों में भी अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए MoveOS 5 बीटा जारी करने की भी जानकारी दी है। कंपनी के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर MoveOS दिया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स में भी समान ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होगा। MoveOS 5 के साथ ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और Ola Maps के जरिए रोड ट्रिप मोड जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Electric Vehicles,
Manufacturing,
Range,
Demand,
Market,
Sales,
Features,
Ola Electric,
Battery,
Variants,
Subsidy,
Bajaj Auto,
Navigation,
Prices