Coldplay अहमदाबाद के 'दूसरे शो' में भी टिकटों का 'हाउसफुल!' हजारों फैंस निराश
Coldplay रॉक बैंड अपना शो 25 जनवरी को भारत में करेगा जिसकी टिकटें हाथों हाथ बिक गईं। उसके बाद रॉक बैंड ने उसके अगले दिन, 26 जनवरी को एक और शो करने की घोषणा की। दूसरे दिन के शो के लिए BookMyShow पर टिकटों की बुकिंग दोपहर 1 बजे से शुरू हुई थी। लेकिन कुछ ही देर में सारी टिकटें बिक गईं। फैंस को फिर से निराशा हाथ लगी।