बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल Tesla ने हाल ही में भारत में पहला शोरूम खोला था। बिलिनेयर Elon Musk की इस कंपनी ने देश में अपने Model Y के लिए ऑनलाइन ऑर्डर शरू कर दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV की राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, गुरूग्राम और पुणे में प्रायरिटी डिलीवरी की जाएगी।
टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है, "भारत में हमारी वेबसाइट पर सीधे ऑर्डर दिया जा सकता है।" इसके साथ ही कंपनी ने उन लोकेशंस की भी जानकारी दी है जहां कस्टमर्स Model Y के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV का शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये का है। इसे दो वेरिएंट्स - रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है। इसके लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस 67.89 लाख रुपये का है। कंपनी का शोरूम मुंबई में है। टेस्ला ने बताया है कि शुरुआत में रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी दिल्ली, मुंबई और गुरूग्राम में की जाएगी। Tesla Design Studio के जरिए कस्टमर्स मॉडल Y के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स को भी कस्टमाइज करा सकेंगे।
Model Y के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 500 किलोमीटर की है। यह 5.9 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसके लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 620 किलोमीटर से कुछ अधिक है। यह 5.6 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में टेस्ला को अपने लिए संभावना दिख रही है। हालांकि, कंपनी के EV के अधिक प्राइसेज इसकी सेल्स में रुकावट बन सकते हैं।
दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली कार रह चुकी
टेस्ला की मॉडल Y की पिछले कुछ वर्षों में डिमांड घटी है। भारत में इसका मुकाबला Audi, BMW और Mercedes-Benz की लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। देश में मॉडल Y का टेस्ला की चीन के शंगाई की फैक्टरी से कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के तौर पर इम्पोर्ट किया गया है। देश में में इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक होने के कारण कंपनी के इस EV के प्राइसेज अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। भारत में कंपनी का दूसरा शोरूम इस महीने के अंत तक राजधानी दिल्ली में शुरू किया जा सकता है।