एपल के CEO, टिम कुक ने बताया है कि कंपनी की योजना इस वर्ष के अंत तक नए रिटेल स्टोर्स खोलने की है
भारत में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में एपल के iPhone 16 की सबसे अधिक शिपमेंट हुई है
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की योजना जल्द ही भारत में नए रिटेल स्टोर्स खोलने की है। कंपनी के CEO, Tim Cook ने हाल ही में कंपनी के नतीजों की घोषणा के दौरान यह जानकारी दी थी। इससे स्मार्टफोन्स के बड़े मार्केट भारत में एपल को अपनी सेल्स बढ़ाने में आसानी होगी।
कुक ने बताया था कि कंपनी की योजना इस वर्ष के अंत तक नए रिटेल स्टोर्स खोलने की है। उनका कहना था कि एपल को इमर्जिंग मार्केट्स में अपनी रिटेल में मौजूदगी बढ़ाने से अधिक कस्टमर्स तक पहुंचने के मौके दिख रहे हैं। कुक ने बताया था, "हमने हाल ही में सऊदी अरब में एपल स्टोर लॉन्च किया है। हम इस वर्ष के अंत तक भारत और संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) में नए स्टोर्स शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। हम जापान में Osaka की एक नई लोकेशन पर भी कस्टमर्स का स्वागत कर खुश हैं।" हालांकि, कुक ने नए स्टोर्स की लोकेशंस या कोई अन्य जानकारी नहीं दी है।
पिछले कुछ वर्षों में भारत में एपल की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने लगभग दो वर्ष पहले देश में दो रिटेल स्टोर्स खोले थे। इस वर्ष की शुरुआत में कुक ने बताया था कि देश में कंपनी की चार नए स्टोर्स खोलने की योजना है। कंपनी के मौजूदा स्टोर्स दिल्ली और मुंबई में हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि एपल की योजना मुंबई के बोरिविली में स्काई सिटी मॉल और बेंगलुरु में फिनिक्स मॉल ऑफ एशिया में नए स्टोर्स खोलने की है। कंपनी के दो स्टोर्स उत्तर प्रदेश में नोएडा के DLF Mall of India और महाराष्ट्र में पुणे के Kopa Mall में भी खोले जा सकते हैं।
भारत में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में एपल के iPhone 16 की सबसे अधिक शिपमेंट हुई है। दूसरी तिमाही में अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन का सेगमेंट (45,000 रुपये से अधिक का प्राइस) वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 37 प्रतिशत बढ़ा है। एपल और दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इस सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति को बरकरार रखा है। इन कंपनियों की सेल्स में बढ़ोतरी के पीछे नो-कॉस्ट EMI की पेशकश, ट्रेड-इन प्रोग्राम और स्पेशल समर डिस्काउंट प्रमुख कारण हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत