जीमेल पर आया नया वीडियो स्ट्रीमिंग फ़ीचर
इस महीने की शुरुआत में जीमेल में 50 एमबी तक के अचैटमेंट फाइल के लिए सपोर्ट मिलना शुरू हो गया था। और अब जीमेल वेब पर एक नया फ़ीचर जारी कर दिया गया है। अब जीमेल वेब पर वीडियो सीधे स्ट्रीम हो जाएंगी यानी उन्हें देखने के लिए पहले डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। अभी जीमेल में किसी वीडियो अटैचमेंट को देखने के लिए पहले डाउनलोड करना होता है।