ईमेल आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार यूज़र को साइबर सुरक्षा से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है। यूज़र के बचाव के लिए , गूगल ने अब दो नए सिक्योरिटी फीचर जारी किए हैं जिसका उद्देश्य जीमेल को पहले से और ज्यादा सुरक्षित ईमेल प्लेटफॉर्म बनाने का है। गूगल का कहना है कि नए फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा।
सर्च इंजन गूगल ने एक
ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अगर किसी सेंडर को
सेंडर पॉलिसी फ्रेमवर्क (एसपीएफ) या
डीकेआईएम द्वारा ऑथेंटिकेट नहीं किया गया है तो वेब और एंड्रॉयड ऐप पर यूज़र को ऐसे सेंडर की प्रोफाइल पिक्चर की जगह लाल रंग का प्रश्नवाचक चिन्ह देखेंगा।
बात करें सिर्फ वेब की, तो गूगल अपने क्रोम ब्राउज़र और गूगल सर्च के सेफ ब्राउज़िंग फीचर को जीमेल पर भी ला रहा है। अगर यूज़र को ईमेल में ऐसा कोई लिंक मिलता है जिसके साथ कोई फिशिंग, मालवेयर या कोई अनचाहा सॉफ्टेवयर जु़ड़ा हुआ है तो यूज़र को नीचे की तरफ चेतावनी लिखी हुई दिखेगी।
यह ध्यान देने वाली बात है कि जो यूज़र या लिंक ऑथेंटिकेट नहीं हैं वो खतरनाक भी हो सकते हैं या हो सकता है कि उनसे यूज़र को कोई नुकसान ना भी हो। सुरक्षा से जुड़ी ये चेतावनी यूज़र की प्रोफाइल में शामिल कर दिया गया है जिससे हैकर का शिकार होने से पहले वे सुरक्षा से जुड़ी बातें जान लें।
इससे पहले इसी साल, गूगल ने जीमेल में एक नया सिक्योरिटी फीचर जोड़ा था। ओसीआर के साथ जीमेल के डेटा लॉस प्रिवेंशन सर्विस में यह एक अपग्रेड था।