आज की तारीख में ज्यादातर लोग ईमेल के लिए Google के Gmail का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभार ऐसा भी होता है कि आप ईमेल गलत शख्स को भेज देते हैं, फिर एहसास होता है कि ऐसा नहीं करना था। कई मौकों पर कुछ गलतियों के साथ मेल चले जाते हैं या फिर मेल के साथ अटेचमेंट भेजना भूल जाते हैं। इन परिस्थितियों में आपको शर्मिंदिगी झेलनी पड़ती है, पर अब ऐसा नहीं होगा।
Google ने आपकी परेशानी का हल ढूंढ निकाला है। यानी गलत मेल चला गया, तो कोई बात नहीं। आप अपने भेजे हुए ईमेल को वापस(Undo) भी बुला सकते हैं।
कंपनी ने आखिरकार 'Undo Send' फीचर को स्थायी तौर पर Gmail का हिस्सा बना दिया है। दरअसल, 'Undo Send' फीचर Gmail के लैब सेक्शन में पिछले 6 साल से था। आपको बता दें कि इस फीचर को मार्च 2009 में टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया था। यूजर्स सेटिंग्स पेज पर 'Labs' टैब में जाकर इस फीचर को इनेबल सकते थे। हालांकि, अब Google ने 'Undo Send' फीचर को 'Labs' टैब से हटाकर 'General' टैब के अंदर ला दिया है।
यूजर्स इस फीचर को इनेबल या डिसेबल करने के अलावा, मेल भेजने के बाद इस ऑप्शन के एक्टिव रहने का वक्त भी तय कर सकते हैं। समय सीमा का विकल्प 5, 10, 20 और 30 सेकेंड का है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि जो भी यूजर इस फीचर का लैब वर्जन नहीं इस्तेमाल कर रहे, उनके लिए यह फीचर डिसेबल है। इन यूजर को सेटिंग्स में 'General' टैब में जाकर फीचर को इनेबल करना होगा।
Google ने पिछले महीने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2015 के दौरान 'Undo Send' फीचर को Inbox ऐप्लिकेशन के लिए भी रिलीज किया था। नाम से ही साफ है, Undo Send फीचर समयसीमा पर काम करता है। मेल भेजने के बाद एक तय समयसीमा में ही इसे वापस बुलाया जा सकता है। ईमेल वापस बुलाना के बाद जब आप 'Undo Send' पर क्लिक करेंगे, तो Google भेजे हुए मेल को एक बार फिर कम्पोज स्टेज में ला देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।