आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इंसानों के जीवन को बहुत ज्यादा आसान कर दिया है।
Photo Credit: Google
Gmail फ्री ईमेल सर्विस है।
आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इंसानों के जीवन को बहुत ज्यादा आसान कर दिया है। आप एक देश के किसी कोने में बैठे हुए दुनिया के किसी भी देश के कोने में बैठे व्यक्ति से आसानी से संवाद कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी ने दुनिया को एक साथ जोड़कर रख दिया है। दुनिया में अलग-अलग भाषाएं बोली और लिखी जाती हैं और अब सवाल यह उठता है कि अगर आपको कोई ईमेल करेगा तो वह अपनी भाषा में करेगा और अगर आपको वह भाषा नहीं आती होगी तो आप उसे कैसे पढ़ेंगे या कैसे उसका जवाब देंगे। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इसका भी समाधान मौजूद है। जी हां Gmail मोबाइल ऐप यूजर्स को सीधे ऐप के अंदर ही ईमेल ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है।
जीमेल पर यूजर्स कई भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकते हैं और पूरी दुनिया के साथ बिना किसी परेशानी के संवाद कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स की मदद करता है और अगर उन्हें किसी ऐसी भाषा में इमेल प्राप्त होता है, जिसे वह नहीं जानते हैं तो उसे उसी की भाषा में पढ़ने का विकल्प देता है। इस फीचर के जरिए जीमेल ऐप ईमेल कंटेंट की भाषा का खुद पता लगा लेता है और ईमेल को यूजर्स की पसंदीदा भाषा में उसका ट्रांसलेशन करने का विकल्प देता है। Gmail का ट्रांसलेट फीचर जीमेल के वेब वर्जन के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है, जिसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स उपयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन