पिछले महीने के आखिर में ऑनलाइन किराना शॉपिंग प्लेटफॉर्म Big Basket के डिलीवरी ब्वॉय को अपनी राइड बीच में ही छोड़नी पड़ी, क्योंकि ई-स्कूटर में अचानक आग लग गई।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान दिया था कि उनके मंत्रालय ने आग की घटनाओं में शामिल ई-स्कूटर कंपनियों के सीईओ और एमडी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें कंपनी के शोरूम में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। कंपनी के अनुसार, डीलर से पूछे जाने पर उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया है।
Pure EV के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। पिछले हादसा पिछले महीने हैदराबाद से रिपोर्ट किया गया था। प्योर ईवी ने अप्रैल में 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस भी मंगाया था।
बीते कुछ महीनों में Ola Electric, Pure EV, Okinawa, Jitendra EV जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिसे लेकर सरकारी जांच भी चल रही है।
पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। बीते बुधवार, Hero Electric के Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
Hero Electric देश की सबसे पुरानी इलेक्ट्रिक वाहन फर्मों में से एक है और भारत में इसके स्कूटरों की 450,000 से अधिक यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। यह पहली बार है जब हीरो इलेक्ट्रिक के किसी स्कूटर में आग लगने की सूचना मिली है।