इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं ने यूजर्स सहित सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। पिछले कुछ महीनों में Ola, Okinawa जैसे दिग्गजों के साथ-साथ कुछ अन्य मोबिलिटी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (electric scooters) में अचानक आग लगने की घटनाएं देखने को मिली है, जहां कुछ लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है। हालांकि, नया मामला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपने आप आग लगने का नहीं है, बल्कि आग लगाए जाने का है, जहां तमिलनाडु में एक शख्स ने अपने OLA S1 Pro स्कूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। रीजनल न्यूज़ चैलन Sun News ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी है कि तिरुपति डिस्ट्रिक्ट के अंबूर में एक व्यक्ति ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। स्कूटर में आग लगाने वाला व्यक्ति कथित तौर पर स्कूटर का मालिक है।
चैनल ने व्यक्ति का हवाला देते हुए जानकारी दी कि कि खरीदे जाने के बाद से 3 महीनों में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 बार खराब हो चुका था। व्यक्ति का कहना है कि कंपनी का कहना था कि एक बार बैटरी चार्ज करने पर यह 120-180 किमी तक चेलगा, लेकिन उसे इसमें केवल 44 किमी की रेंज मिल रही थी। पेशे से डॉक्टर इस व्यक्ति का नाम पृथ्वीराज है, जिसने गुस्से में आकर अपने स्कूटर को बीच सकड़ में रोका और पेट्रोल डाल कर उसमें आग लगा दी।
Ola का S1 Pro हाल के कुछ महीनों में कई बार आलोचनाओं के घेरे में आ चुका है। हाल ही में पुणे में इस स्कूटर में
अचानक आग लग गई थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने स्कूटर के
रिवर्स मोड में समस्याओं की शिकायत भी की है।
आग लगने की घटनाओं को देखते हुए Ola Electric ग्राहकों से अपने स्कूटर वापस भी मंगवा रही है। कंपनी ने कुल 1,441 यूनिट्स को रिकॉल किया है।
जैसा कि हमने बताया, यूजर्स के साथ-साथ सरकार भी इन घटनाओं को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन घटनाओं एक
एक्सपर्ट कमेटी बनाने का ऐलान किया है, जो ना सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के बारे में जानकारी इकट्ठी करेगी, बल्कि इन हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का सुझाव भी देगी।