इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं में लगाम लगती दिखाई नहीं दे रही है। पिछले कुछ महीनों में हम इलेक्ट्रिक वहानों में आग लगने की कई घटनाओं के बारे में सुन चुके हैं और यहां तक कि कुछ दुखद हादसों में मृत्यु भी रिपोर्ट की जा चुकी है। अब, लेटेस्ट घटना ओडिशा के सोनेपुर से आई है, जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक में आग लग गई है स्कूटर देखते ही देखते राख हो गया।
DishaBytes के
अनुसार, ओडिशा में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक में ब्लास्ट होने के बाद लगी थी। हादसा बीते सोमवार सुबह को रिपोर्ट किया गया। घटना उलुंडा ब्लॉक ऑफिस के पास हुई, जो ओडिशा के सोनेपुर डिस्ट्रिक्ट का हिस्सा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि उलुंडा के रबी नारायण सेनापति ने एक दुकान के सामने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खड़ा किया था और कुछ खरीदारी करने गए। तभी बैटरी पैक फट गया। दमकल के पहुंचने से पहले ही स्कूटर में बुरी तरह आग लग गई थी। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा, फिलहाल इस बात की जानकारी भी नहीं है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किस कंपनी का था।
पिछले महीने के आखिर में भी आग लगने की
एक घटना सामने आई थी, जहां ऑनलाइन किराना शॉपिंग प्लेटफॉर्म Big Basket के डिलीवरी ब्वॉय को अपनी राइड बीच में ही छोड़नी पड़ी, क्योंकि ई-स्कूटर में अचानक आग लग गई। यह घटना नोएडा के सेक्टर 78 के पास सिविटेक स्टेडियम के सामने हुई। ऐसे में जब तक फायर मार्शल घटना स्थल पर पहुंचे तब तक स्कूटर पूरा जल चुका था।