Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने इंडिया में अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करते हुए अपने पहले Google Mini LED TVs लॉन्च किए हैं। ये टीवी 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं और कंपनी का दावा है कि इनमें Mini QD 4K Display, 1500 nits ब्राइटनेस, 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 108W Dolby Atmos साउंड सिस्टम दिया गया है। Flipkart पर इनकी सेल 28 अगस्त से शुरू होगी। Blaupunkt Mini LED 65-इंच का दाम 94,999 रुपये और 75-इंच मॉडल का प्राइस 1,49,999 रुपये रखा गया है।