Redmi Note 15 Pro 5G के लिए Silver Ash, Mirage Blue और Carbon Black कलर्स के विकल्प होंगे। यह स्मार्टफोन 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के अलावा 8 GB + 256 GB के वेरिएंट में उपलब्ध होगा
Photo Credit: Redmi
इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं
चाइनीज हैंडसेट मेकर Redmi की नई स्मार्टफोन सीरीज को कल (29 जनवरी) को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Redmi Note 15 Pro 5G और Note 15 Pro+ 5G शामिल होंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इन स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग हुई है।
Redmi Note 15 Pro 5G के लिए Silver Ash, Mirage Blue और Carbon Black कलर्स के विकल्प होंगे। यह स्मार्टफोन 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के अलावा 8 GB + 256 GB के वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Redmi Note 15 Pro+ 5G को Mirage Blue, Coffee Mocha और Carbon Black कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन के लिए 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के अलावा 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के वेरिएंट्स होंगे। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। Redmi Note 15 Pro 5G और Note 15 Pro+ 5G की बिक्री 3 फरवरी से एमेजॉन के जरिए की जाएगी।
एमेजॉन पर लिस्टिंग से इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस की भी जामकारी मिली है। आगामी स्मार्टफोन्स की रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का 'MasterPixel' कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ होगा। ये स्मार्टफोन्स 4K पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। इस सीरीज के बेस मॉडल में 6.83 इंच 1.5K Ultra QHD AMOLED डिस्प्ले 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ होगा। Redmi Note 15 Pro में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 Ultra दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की 6,580 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18 W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Redmi Note 15 Pro+ 5G में बेस मॉडल के समान डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए IceLoop Cooling सिस्टम होगा। Redmi Note 15 Pro+ 5G की 6,500 mAh की बैटरी 100 W HyperCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। भारत में इस महीने की शुरुआत में Redmi Note 15 5G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,520 mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!