इस सेल में 4K और 4K अल्ट्रा-HD रिजॉल्यूशन, बेजेल-लेस डिजाइन और नई साउंड टेक्नोलॉजी वाले हाई-परफॉर्मेंस TVs पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है
इस सेल में SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की Great Indian Festival Sale की शुरुआत हो गई है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के भी बेनेफिट हैं। अगर आप नया स्मार्ट टेलीविजन खरीदना चाहते हैं तो यह सेल आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।
इस सेल में 4K और 4K अल्ट्रा-HD रिजॉल्यूशन, बेजेल-लेस डिजाइन और नई साउंड टेक्नोलॉजी वाले हाई-परफॉर्मेंस TVs पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Sony के 43 इंच Bravia 2M2 Series (K-43S25M2) को 69,990 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 43,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Samsung का 43 इंच Crystal 4K Vista Pro (UA43UE86AFULXL) इस सेल में 43,200 के वास्तविक प्राइस की तुलना में 26,490 रुपये में उपलब्ध है।
इसमें कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के भी विकल्प हैं। इससे पहले हमने इस सेल में गेमिंग लैपटॉप्स और एयर कंडीशनर्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी।
एमेजॉन की सेल में 43 इंच के स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्सः
Model | List Price | Sale Price | Buying Link |
---|---|---|---|
Xiaomi 43-inch FX 4K TV (L43MB-FIN) | Rs. 37,999 | Rs. 19,499 | Buy Now |
Sony 43-inch Bravia 2M2 Series (K-43S25M2) | Rs. 69,900 | Rs. 43,490 | Buy Now |
VW 43-inch Pro Series (VW43GQ1) | Rs. 49,999 | Rs. 16,499 | Buy Now |
Samsung 43-inch Crystal 4K Vista Pro (UA43UE86AFULXL) | Rs. 43,200 | Rs. 26,490 | Buy Now |
TCL 43-inch Metallic Bezel Less Series (43V6C) | Rs. 21,990 | Rs. 17,740 | Buy Now |
LG 43-inch UA82 Series (43UA82006LA) | Rs. 46,090 | Rs. 26,490 | Buy Now |
Acer 43-inch G Plus Series (AR43UDGGR2851AD) | Rs. 47,999 | Rs. 17,999 | Buy Now |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन