Blaupunkt 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 10% डिस्काउंट भी दे रहा है।
Photo Credit: Blaupunkt
Blaupunkt Mini LED 65-इंच का दाम 94,999 रुपये
Blaupunkt ने इंडिया में अपने पहले अल्ट्रा-प्रीमियम Mini LED TVs पेश किए हैं। कंपनी ने इन्हें Google TV प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है और ये दो स्क्रीन साइज - 65-इंच और 75-इंच में उपलब्ध होंगे। ब्रांड का कहना है कि इन टीवी में Mini QD 4K Display, 1500 nits ब्राइटनेस, 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 108W Dolby Atmos साउंड सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यूजर्स को घर बैठे सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। नए टीवी में बेजल-लेस डिजाइन और प्रीमियम मेटल बेस भी दिया गया है।
Blaupunkt ने इन टीवी की एक्सक्लूसिव सेल Flipkart पर रखी है, जो 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कीमत की बात करें तो Blaupunkt Mini LED 65-इंच का दाम 94,999 रुपये और 75-इंच मॉडल का प्राइस 1,49,999 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही ब्रांड 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 10% डिस्काउंट भी दे रहा है।
Blaupunkt का कहना है कि नए Mini LED TVs में Mini QD Technology का इस्तेमाल किया गया है जो 1.1 बिलियन कलर्स और वाइब्रेंट विजुअल डिटेल्स ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि 1500 nits की पीक ब्राइटनेस और 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो की वजह से शार्प कॉन्ट्रास्ट और डीप ब्लैक्स मिलते हैं, जिससे हर सीन और ज्यादा नैचुरल और डिटेल्ड लगता है। टीवी Dolby Vision, HDR10 और HLG को भी सपोर्ट करता है जिससे ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन और बेहतर हो जाता है।
ऑडियो की बात करें तो इसमें 108W का Dolby Atmos सर्टिफाइड साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें 6 स्पीकर शामिल हैं और इसमें 2 सबवूफर भी लगे हैं। वहीं, गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, MEMC, ALLM और VRR सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में टीवी Bluetooth 5.0 और ड्यूल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट करता है। इसके अलावा Google Assistant से लैस रिमोट, Chromecast और AirPlay जैसी खूबियां इसे और स्मार्ट बनाती हैं। कंपनी का कहना है कि Google TV प्लेटफॉर्म पर चलने वाला यह Mini LED TV 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स तक एक्सेस देता है, जिससे यूजर्स को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट मिलता है।
कंपनी ने अपने पहले अल्ट्रा-प्रीमियम Google Mini LED TVs पेश किए हैं, जो 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं।
65-इंच मॉडल की कीमत 94,999 रुपये और 75-इंच मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है।
इनकी एक्सक्लूसिव सेल Flipkart पर 28 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
इनमें Mini QD 4K Display, 1500 nits ब्राइटनेस, 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 108W Dolby Atmos साउंड सिस्टम जैसी हाई-एंड टेक्नोलॉजी दी गई है।
कंपनी नो-कॉस्ट EMI (12 महीने तक) और चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 10% डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
हां, इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट, MEMC, ALLM और VRR सपोर्ट दिया गया है जो स्मूद और लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस देने का दावा करते हैं।
टीवी Bluetooth 5.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Chromecast, AirPlay और Google Assistant सपोर्ट के साथ आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन