चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का Note 14S जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष दिसंबर में पेश की गई Redmi Note 14 सीरीज का हिस्सा होगा। इस सीरीज में Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ शामिल हैं। नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
Winfuture की एक
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के Note 14S को जल्द भारत और यूरोप के चुनिंदा देशों में लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्राइस 240 यूरो (लगभग 22,700 रुपये) से कुछ कम हो सकता है। इस रिपोर्ट में शामिल इमेजेज से इसका डिजाइन Redmi के Note 13 Pro के समान दिख रहा है। नया स्मार्टफोन केवल 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है। इसे कुछ मार्केट्स में Note 12S के तौर पर लाया जा सकता है। इसमें पैनल के ऊपर दाएं कोने पर स्क्वेयर की शेप में रियर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें तीन कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट हो सकता है। इसके डिस्प्ले के सेंटर में होल-पंच स्लॉट है। इस स्मार्टफोन को पर्पल और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर चल सकता है।
Note 14S में फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल्स) AMOLED डिस्पले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 Ultra दिया जा सकता है। इस
स्मार्टफोन में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज हो सकती है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है। इसका कैमरा सिस्टम 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Note 14S में 5,000 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, Bluetooth और NFC के विकल्प हो सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में यह Vivo, Infinix और Oppo जैसी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।