Vivo के इस सब-ब्रांड ने इसके साथ iQOO 15 Honor of Kings 10th एनिवर्सरी कलेक्टर्स एडिशन को भी 16 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज में पेश किया है
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO ने iQOO 15 को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है। यह स्मार्टफोन पांच स्टोरेज और चार कलर्स के विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। Vivo के इस सब-ब्रांड ने इसके साथ iQOO 15 Honor of Kings 10th एनिवर्सरी कलेक्टर्स एडिशन को भी 16 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज में पेश किया है।
iQOO 15 का प्राइस, उपलब्धता
चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 4,199 (लगभग लगभग 51,900 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 4,499 (लगभग 55,600 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 4,699 (लगभग 58,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB का CNY 4,999 (लगभग 61,800 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 5,499 (लगभग 68,000 रुपये) का है। iQOO 15 के Honor of Kings 10th एनिवर्सरी कलेक्टर्स एडिशन को ब्लू कलर में लाया गया है। इसका प्राइस CNY 5,499 (लगभग 68,000 रुपये) का है।
iQOO 15 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.85 इंच Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले 2K (1,440 × 3,168 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 508 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 300 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। iQOO 15 में 3 nm ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Adreno 840 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा 10 x तक ऑप्टिकल जूम और 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। यह स्मार्टफोन Scenery और Night Scene फोटोग्राफी, माइक्रो फिल्म मोड और Fisheye मोड को सपोर्ट करता है।
iQOO 15 में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, GPS, Beidou और Galileo के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड और 40 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का साइज 163.65 × 76.80 × 8.10 mm और भार लगभग 221 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन