दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारत में 110 इंच 4K डिस्प्ले वाला नया माइक्रो LED TV लॉन्च किया है। इसमें सैफायर ग्लास से बने 2.48 करोड़ माइक्रोमीटर साइज वाले LED हैं। इस TV में M1 AI प्रोसेसर के साथ डॉल्बी एटमॉस और वाईफाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।
सैमसंग के 110 इंच Micro LED TV का भारत में प्राइस 1,14,99,000 रुपये है। इसे
कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खऱीदा जा सकता है। इसके साथ सोलरसेल रिमोट मिलता है, जिसे इंडोर लाइटिंग के इस्तेमाल से भी चार्ज किया जा सकता है। इसका आकार 422.5 x 1364.1 x 24.9 mm और बिना स्टैंड के वजन 87 किलोग्राम का है।
Samsung Micro LED TV के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने बताया है कि इसमें सैफायर ग्लास से बने 2.48 करोड़ माइक्रो LED हैं। इसमें बेहतर क्लैरिटी और कॉन्ट्रास्ट के साथ एक शानदार व्युइंग एक्सपीरिएंस मिलता है। इसका 110 इंच का डिस्प्ले 4K रिजॉल्यूशन के साथ है। यह माइक्रो HDR, मल्टी-इंटेलिजेंस AI स्केलिंग, सीन एडैप्टिव कॉन्ट्रास्ट और डायनैमिक रेंज एक्सप्रेशन+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस TV में मल्टी व्यू फीचर भी दिया गया है जिससे यूजर्स 120 फ्रेम प्रति सेकेंड तक पर चार विभिन्न सोर्सेज से कंटेंट देख सकते हैं। इसका न्यूनतम मोनोलिथ डिजाइन स्लिम एजेज के साथ बिना किसी गैप के न दिखने वाले बेजेल की पेशकश करता है। इसमें एक विशेष आर्ट मोड और एंबिएंट मोड+ फीचर है जो TV को एक आर्ट डिस्प्ले वॉल में तब्दील कर सकता है। इस टेलीविजन में माइक्रो LED होने के कारण माइक्रो कॉन्ट्रास्ट, माइक्रो कलर, माइक्रो HDR जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन सभी के पीछे माइक्रो AI प्रोसेसर की ताकत है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए यह OTS Pro, डॉल्बी डिजिटल प्लस और Q-Symphony को सपोर्ट वाले 100 W RMS साउंड सिस्टम के साथ है।
देश के
स्मार्टफोन मार्केट में भी सैमसंग बड़ी कंपनियों में शामिल है। कंपनी को उम्मीद है कि उसके नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 से सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में आधी हिस्सेदारी करने में मददगार होंगे। इस सेगमेंट में iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple टॉप पर है। सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) से अधिक के स्मार्टफोन्स होते हैं।