इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा
इन स्मार्टफोन्स की रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का 'MasterPixel' कैमरा होगा
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Redmi की नई स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। Redmi Note 15 Pro 5G और Redmi Note 15 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी।
भारत में Redmi Note 15 Pro सीरीज को 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के इस सब-ब्रांड के इन स्मार्टफोन्स की रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का 'MasterPixel' कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ होगा। ये स्मार्टफोन्स 4K पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। इस सीरीज में Redmi Note 15 Pro 5G और Redmi Note 15 Pro+ 5G शामिल होंगे। भारत में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जाएगी। इन स्मार्टफोन्स को ब्राउन और ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
पिछले वर्ष दिसंबर में Redmi Note 15 सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 15 Pro 5G और Redmi Note 15 Pro+ 5G के डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स में 6,500 mAh की सिलिकॉन बैटरी 100 W HyperCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। कंपनी ने बताया है कि यह बैटरी पांच वर्ष तक चल सकती है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में थर्मल मैनेजमेंट के लिए IceLoop Cooling सिस्टम होगा।
इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi Note 15 Pro 5G में 6.83 इंच 1.5K (1,280 x 2,772 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। भारत में हाल ही में Redmi Note 15 5G को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच क्वाड-कर्व्ड ऐज AMOLED डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ है, यह 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में डिस्प्ले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Redmi Note 15 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Sony LinkBuds Clip लॉन्च, दमदार ऑडियो फीचर्स के साथ लंबे समय तक चलेगी बैटरी
कान में डाले बिना म्यूजिक और कॉलिंग! Sony ने लॉन्च किए नए Clip-On LinkBuds Clip, जानें कीमत
Apple Upcoming Products 2026: केवल iPhones नहीं, ऐप्पल लीग से हटकर लॉन्च करेगा कई नए गैजेट्स