कंपनी का दावा है कि यह 115 इंच डिस्प्ले के पीछे एक माइक्रो-स्केल RGB LED बैकलाइट वाला पहला टेलीविजन है
इस TV में एक अलग फिल्ममेकर मोड और एक गेम मोड दिया गया है
दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Samsung ने Micro RGB TV को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह 115 इंच डिस्प्ले के पीछे एक माइक्रो-स्केल RGB LED बैकलाइट वाला पहला टेलीविजन है। यह सैमसंग की 'अल्ट्रा-प्रीमियम'TV रेंज का हिस्सा होगा। इसमें 4K (3,840 × 2,160 पिक्सल्स) तक रिजॉल्यूशन वाले वीडियो 144 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ देखे जा सकते हैं। इस TV में एक अलग फिल्ममेकर मोड और एक गेम मोड दिया गया है।
Samsung Micro RGB TV का प्राइस, उपलब्धता
दक्षिण कोरिया में लॉन्च किए गए इस TV का प्राइस 44,900,000 (लगभग 28,31,854 रुपये) का है। सैमसंग ने Micro RGB TV को 115 इंच के स्क्रीन साइज में उपलब्ध कराया है। कंपनी की योजना इसे जल्द ही विभिन्न डिस्प्ले साइज में पेश करने की है। इस टेलीविजन को जल्द ही अमेरिका और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Micro RGB TV के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्ट टेलीविजन में 115 इंच का डिस्प्ले 4K (3,840 × 2,160 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन, 144 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और Micro RGB HDR+ सपोर्ट के साथ है। सैमसंग की प्रॉपराइटरी Micro RGB टेक्नोलॉजी से रेड, ग्रीन और ब्लू माइक्रो RGB LED को अलग से कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इससे प्रत्येक RGB डिओड को अलग से कंट्रोल कर अधिक सटीक कलर्स मिल सकते हैं। इस स्मार्ट टेलीविजन में गेमर्स के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इसमें एक फिल्ममेकर मोड भी है और यह FreeSync Premium Pro को सपोर्ट करता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा प्रोसेसर 4K AI Upscaling Pro भी दिया गया है जो टेलीविजन पर दिखाए जा रहे कंटेंट को एनालाइज कर 128 न्यूरल नेटवर्क्स की मदद से इमेज को अपस्केल करता है।
यह टेलीविजन Tizen Smart TV OS पर चलता है। सैमसंग ने इसके लिए सात वर्ष के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मुफ्त देने की पेशकश की है। इस TV में सिक्योरिटी के लिए Samsung Knox दिया गया है। इसके बॉक्स में एक स्मार्ट सोलर सेल रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। Samsung Micro RGB TV में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड Wi-Fi 5 (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ, 4 x HDMI eARC और एक Ethernet पोर्ट के विकल्प हैं। इसे बहुत से स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन