हाल ही में BSNL ने 5G फिक्स्ड वायरलेस सर्विस को लॉन्च किया था। यह बिना SIM के स्वदेशी टेक्नोलॉजी वाली पहली कस्टमाइज्ड 5G FWA है
पिछले वर्ष कंपनी ने 4G नेटवर्क के लिए टावर्स के इंस्टॉलेशन पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की योजना है। केंद्र सरकार ने BSNL के नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 47,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने की योजना बनाई है। पिछले वर्ष BSNL ने 4G नेटवर्क के लिए टावर्स के इंस्टॉलेशन पर लगभग 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ( DoT) ने टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia के हवाले से बताया है कि BSNL के लिए लगभग 47,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने की योजना है। सिंधिया ने कंपनी से अगले वर्ष तक अपने कस्टमर्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही मोबाइल सर्विस से जुड़े बिजनेस में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के लिए कहा है। हाल ही में BSNL के सर्कल और बिजनेस यूनिट्स के चीफ के साथ मीटिंग में सिंधिया ने प्रत्येक यूनिट से एंटरप्राइज बिजनेस को 25-30 प्रतिशत और फिक्स्ड लाइन बिजनेस को 15-20 प्रतिशत तक बढ़ाने को कहा था। इसके साथ ही इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी को एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में सुधार करने का निर्देश दिया गया है।
पिछले कुछ महीनों में BSNL ने नई सर्विसेज शुरू की हैं। इन सर्विसेज में SIM कार्ड की डोरस्टेप पर डिलीवरी शामिल है। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए कस्टमर्स उनके घर पर SIM कार्ड मिल जाएगा। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड SIM के विकल्प मिलेंगे। हालांकि, SIM की डिलीवरी से पहले कस्टमर्स को सेल्फ KYC (नो युअर कस्टमर) वेरिफिकेशन करना होगा।
हाल ही में BSNL ने 5G फिक्स्ड वायरलेस सर्विस को लॉन्च किया था। यह बिना SIM के स्वदेशी टेक्नोलॉजी वाली पहली कस्टमाइज्ड 5G FWA है। इस सर्विस के लिए शुरुआत में कंपनी 100 mbps के लिए प्लान के लिए 999 रुपये और 300 mbps के लिए 1,499 रुपये का चार्ज ले रही है। इस सर्विस में सब्सक्राइबर के परिसर के बाहर एक मॉडम को इंस्टॉल किया जाता है और वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए निकट के बेस स्टेशन से सिग्नल ट्रांसमिट किए जाते हैं। इसमें कनेक्शन के लिए ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं पड़ती। BSNL के 5G नेटवर्क को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की 5G सर्विस को Q-5G कहा जाएगा। इसमें Q का मतलब Quantum से है। BSNL की योजना 4G और 5G नेटवर्क के लिए इक्विपमेंट को भी बढ़ाने की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन