अब लॉक स्क्रीन पर दिखेगी रियल-टाइम ट्रैकिंग, Android 16 में आया iPhone जैसा फीचर
गूगल ने पिछले महीने Android 16 का पहला स्टेबल वर्जन रिलीज किया, जिसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इन्हीं में से एक है 'Live Updates' फीचर है, जो यूजर को उनके फोन की लॉक स्क्रीन पर रियल टाइम में जरूरी एक्टिविटीज की जानकारी देगा। इस फीचर की तुलना iPhone के Live Activities से की जा रही है, जहां किसी चल रही एक्टिविटी की शुरुआत से लेकर अंत तक की जानकारी एक ही जगह पर मिलती है। गूगल के मुताबिक, इसका मकसद ऐसे नोटिफिकेशन देना है जो टाइम-सेंसिटिव हों, ना कि पुराने इवेंट्स की जानकारी।