OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
OnePlus अपने कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 15T को लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका मुकाबला Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से होगा। डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर दावा किया कि OnePlus 15T बाजार में OnePlus 13T की CNY 3,999 (लगभग 40,606 रुपये) की लॉन्च कीमत से ज्यादा आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा। इसका मतलब सिर्फ कीमत में कटौती है या यह बेहतर खूबियों के साथ कीमत है, यह खुलासा नहीं हुआ है।