Vodafone Idea की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस MP और छत्तीसगढ़ में भी शुरू, सिग्नल न हो तब भी होगी क्लियर कॉलिंग!
Vodafone Idea (Vi) ने अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी जैसे कई सर्कल्स में लाइव थी। अब कंपनी ने इन दो नए राज्यों को भी सपोर्टेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब ये है कि अगर आपके घर या ऑफिस में मोबाइल नेटवर्क कमजोर है लेकिन Wi-Fi मौजूद है, तो भी आप क्लियर कॉल कर पाएंगे, बिना किसी ब्रेक या ड्रॉप के।