पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
अगर आपने हाल-फिलहाल नया प्रीमियम स्मार्टफोन लिया है, तो आपको यह जानना जरूरी है कि अब आप अपने फिजिकल SIM की जगह eSIM (embedded SIM) चुन सकते हैं। हालांकि, बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी eSIM की सुविधा सभी मॉडल्स में नहीं होती है। eSIM, यानी वो कार्ड जो फिजिकल फॉर्म में डिवाइस के अंदर नहीं डाला जाता, बल्कि ये आपके डिवाइस के अंदर डिजिटल तरीके से एक्टिव होता है। यह बदलाव सिर्फ भविष्य की सुविधा नहीं बल्कि आज की जरूरत भी बन चुका है। अब इसके एक्टिवेशन के लिए ज्यादा मशक्क्त भी नहीं करनी पड़ती है। इस गाइड में हम बताएंगे कि भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के SIM को आप eSIM में कैसे बदल सकते हैं।