BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
BSNL ने अपने 107 रुपये में आने वाले रिचार्ज प्लान की वैधता को कम कर दिया है। 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में अब सिर्फ 22 दिनों की वैधता मिल रही है। बजाज फिनसर्व की वेबसाइट, जो भारत में अन्य TSP के प्रीपेड प्लान पर भी नजर रखती है, जिसके अनुसार, 107 रुपये वाला प्रीपेड प्लान शुरुआत में 35 दिनों की वैधता के साथ आया था। हालांकि, हाल ही में इसे घटाकर 28 दिन कर दिया गया था, जिसे अब 6 दिन और कम कर दिया गया है।