चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Civi 5 Pro जल्द लॉन्च हो सकता है। पिछले वर्ष मार्च में कंपनी ने Civi 4 Pro को पेश किया था। Civi 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया जा सकता है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में बताया है कि Civi 5 Pro को इस महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh से अधिक की बैटरी दी जा सकती है। Civi 4 Pro में 4,700 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ थी। इस टिप्सटर ने कहा है कि Civi 5 Pro में मीडियम साइज OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Civi 5 Pro में Leica ट्यून्ड रियर कैमरा और दो सेल्फी कैमरा दिए जा सकते हैं। इन कैमरा को लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 हो सकता है। इसमें 6,000 mAh से बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसकी थिकनेस 7 mm की हो सकती है।
कंपनी के Civi 4 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 है। इस स्मार्टफोन की 4,700 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ है। इसमें 6.55 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है। Civi 4 Pro में 50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं। Xiaomi की Xiaomi 16 को भी लॉन्च करने की योजना है। इस
स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। Xiaomi 16 में कई अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। Xiaomi 15 में 6.36 इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन और Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच की स्क्रीन है। कंपनी के नए स्मार्टफोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की संभावना है। Xiaomi 16 स्लिम बिल्ड वाला हो सकता है।