चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की S18 सीरीज को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। यह इस वर्ष मई में पेश की गई Vivo S17 सीरीज की जगह लेगी। इसमें Vivo S18, S18 Pro और S18e शामिल होंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन और कलर्स का टीजर दिया है। इसके साथ ही इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में Vivo S18 सीरीज की लीक हुई इमेजेज दिखाई गई हैं। इसमें ये ग्रे और ब्लैक कलर्स में हैं और इनके बैक पैनल पर फ्लावर जैसा डिजाइन है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल के नीचे Aura-LED फ्लैश यूनिट दिख रही है। हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि इमेज में दिखाया गया
स्मार्टफोन कौन सा है। इसके Vivo S18 Pro होने की संभावना है। चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी की ओर से पोस्ट की गई इमेजेज में Vivo S18 को पर्पल, ग्रीन और ब्लैक और S18 Pro को पर्पल और ग्रीन कलर्स में दिखाया गया है।
Vivo ने बताया है कि S18 सीरीज को चीन में 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही TWS 3e ईयरबड्स को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo S18 और S18 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इन स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले के ऊपर फ्रंट कैमरा सेंसर के लिए होल-पंच स्लॉट है। कंपनी के टीजर पेज पर बताया गया है कि S18 Pro में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9200+ SoC और S18 में Snapdragon 7 Gen 3 और 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।
इस सीरीज के S18e में 4,800 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। Vivo S18 Pro में 50 मेगापिक्सल का Sony VCS बायोनिक IMX920 प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ होगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया जाएगा। इसमें फ्रंट पर डुअल फ्लैश यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इन स्मार्टफोन्स में कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। हाल ही में
कंपनी ने बताया था कि S18 सीरीज को उसके ब्लू हार्ट AI असिस्टेंट के साथ पेश किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में Vivo की बिक्री तेजी से बढ़ी है।