यह AI ऐप बता रहा है लोगों के मरने की तारीख, लाखों लोग कर चुके हैं डाउनलोड
AI पर आधारित एक नया ऐप - Death Clock लोगों के बीच तेजी से जगह बना रहा है, जो खास AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर यूजर्स के मरने की भविष्यवाणी कर रहा है। ऐप यूजर्स की कुछ निजी जानकारियां लेता है, जैसे उनकी डायट, वह कितना व्यायाम करते हैं, स्ट्रेस लेवल और सोने का समय। इस डेटाबेस के जरिए खास एल्गोरिदम चला कर ऐप यूजर को उसके मरने के समय के बारे में बताता है।