AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
भारत ने 2025 की TRG AI Ranking में बड़ा उलटफेर करते हुए चीन को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया 6th स्थान पर पहुंच गया, जबकि चीन 7th पर खिसक गया। अमेरिका, UAE और सऊदी टॉप-3 में रहे। TRG ने 746 AI clusters के डेटा, कंप्यूट पावर (H100 equivalents), पावर कैपेसिटी, AI वर्कफोर्स और गवर्नमेंट रेडीनेस को आधार बनाकर यह रैंकिंग तैयार की। इंडिया के पास 1.2M H100 equivalents की कंप्यूटिंग पावर और 8 क्लस्टर्स हैं, जबकि चीन के पास 230 clusters और ज्यादा चिप्स होने के बावजूद केवल 400K पावर है।