Bharti Airtel की 5G कवरेज बढ़ाने की तैयारी, रिलायंस जियो को देगी टक्कर
इसके लिए कंपनी अपने कुछ मौजूदा बैंड्स में 4G स्पेक्ट्रम की रीफार्मिंग करेगी। भारती एयरटेल ने इसके लिए अपने मौजूदा 4G बेस स्टेशंस को अपग्रेड करने की भी तैयारी की है। नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने नोकिया और एरिक्सन को बड़े कॉन्ट्रैक्ट भी दिए हैं। एयरटेल ने 2,300 Hz, 1,800 MHz और 900 Hz बैंड्स में 4G स्पेक्ट्रम की रीफार्मिंग करने की योजना बनाई है।